मेष : आय प्राप्ति के साधनों में बढ़ोतरी होगी. कारोबार में सफलता तथा कार्यक्षेत्र में पदोन्नति होगी. सामाजिक क्षेत्र में आपकी सराहना होगी. परिवार के साथ धार्मिक यात्रा हो सकती है. आध्यात्म व दर्शन के प्रति रुचि बढ़ेगी.
वृषभ : मित्रों के आश्वासन लाभप्रद होंगे. दौड़ धूप की अधिकता रहेगी. विद्यार्थी परिश्रम से सफलता अर्जित करेंगे. संपत्ति संबंधी मामलों में हानि हो सकती है. ईश्वर के प्रति आस्था बढ़ेगी. सेहत उत्तम.
मिथुन : व्यापार में भागीदारी से लाभ हो सकता है. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. दूसरों की मदद करने का तत्पर रहेंगे. पत्नी से मामूली कहासुनी हो सकती है. पैतृक संपत्ति प्राप्त होने के आसार हैं. पानी अधिक मात्रा में पियें.
कर्क : अधिक खरीदारी से आपकी वित्तीय स्थिति गड़बड़ा सकती है. विरोधी सक्रिय होंगे. रुके कार्य गति पकड़ेंगे. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. वाणी माधुर्य का लाभ मिलेगा. बुजुर्गों के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी.
सिंह : उच्चाधिकारी वर्ग से संपर्क बना रहेगा. संगीत व कला के प्रति रुचि बढ़ेगी. व्यापार में अच्छा मुनाफा होगा. किसी रिश्तेदार से मनमुटाव हो सकता है. यात्रा के दौरान चोरी या दुर्घटना का भय रहेगा. सेहत उत्तम.
कन्या : दांपत्य सुख में न्यूनता रहेगी. प्रेमियों को सफलता मिलेगी. मित्रों का सहयोग यथावत बना रहेगा. व्यापार में धोखा हो सकता है. गुप्त योजनाएं उजागर हो सकती हैं. संतान आपकी अाज्ञा में रहेगी.
तुला : बनते कार्यों में बाधाएं आएंगी. शत्रु हानि पहुंचाने की चेष्टा करेंगे. परिवार में शुभ व धार्मिक काम बनेंगे. नौकरी व व्यापार सामान्य रहेंगे. अचानक आर्थिक तंगी आ सकती है. बाहरी यात्राएं सिद्ध होंगी.
वृश्चिक : संतान की नौकरी, शिक्षा, विवाह आदि की चिंता दूर होगी. भगवान के प्रति आस्था बढ़ेगी. प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ेगी. परिवार में किसी मांगलिक कार्य की रुपरेखा बनेगी. रुका धन मिलेगा. स्वास्थ्य बेहतर.
धनु : व्यापार में प्रतियोगिता बढ़ेगी. अनावश्यक बातों से मन विचलित हो सकता है. खानपान की अधिकता स्वास्थ्य पर असर डाल सकती है. नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. नया वाहन क्रय करने की योजना बनेगी.
मकर : विद्यार्थियों के लिए समय श्रेष्ठ है. व्यापार में आने वाली समस्याओं को अपने बुद्धिबल से हल करेंगे. मित्रों पर अत्यधिक भरोसा न करें. स्वास्थ्य में सुधार होगा. अविवाहितों को विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं.
कुंभ : जीवनसाथी से अच्छा तालमेल बना रहेगा. प्रेमी प्रेमिका में अचानक दूरी की संभावना है. आध्यात्मिकता की ओर रुझान बढ़ेगा. खर्च पर नियंत्रण रखें. मित्रों का सहयोग मिलेगा. यात्रा न करें.
मीन : किसी दुविधा में न पड़ें. जल्दबाजी में काम बिगड़ सकता है. व्यापार परिवर्तन की योजना बन सकती है. उच्चाधिकारी आपकी प्रशंसा करेंगे. कोर्ट कचहरी के कामों को अभी स्थगित रखें. सेहत गड़बड़ हो सकती है.